Trai May 2018 Report

Telecom
Image
हलो दोस्तों Tech gadget में आपका स्वागत है।दोस्तों ट्राई ने अपनी मई 2018 की रिपोर्ट पब्लिश कर दी है।उससे पहले अपको बताते हैं कि ट्राई क्या है।दोस्तों ट्राई इंडिया की टेलिकॉम कम्पनियों की हेड कह सकते हैं।ट्राई का पूरा नाम टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया हैं।

ट्राई के काम

Trai May 2018 Report
Image

दोस्तों ट्राई का इंडिया के सभी टेलिकॉम कम्पनियों की नेटवर्क सर्विसेज की ऊपर नजर रखना है, ट्राई इंडिया की टेलिकॉम कम्पनी जैसे जिओ,ऐयरटेल,आइडिया, वोडाफोन जैसे सभी कम्पनियों की कालिंग सर्विसेज, डेटा सर्विसेज, डेटा स्पीड ,टेलिकॉम ग्राहक इन सभी पर नजर रखती है।

ट्राई रिपोर्ट मई 2018

दोस्तों आइये जानते हैं ट्राई की रिपोर्ट में इस बार किस ऑपरेटर ने कितने सब्सक्राइबर जोड़ लिए और कितने सब्सक्राइबर छोड़ दिये हैं।
Trai May 2018 Report
Image
दोस्तों ये है ट्राई की मई 2018 की रिपोर्ट जिसमे 35860606 सब्सक्राइबर के साथ टॉप पर दिख रहा है,लेकिन दोस्तों आपको पता होगा कि टेलीनॉर जो कि एयरटेल के साथ मिल चुकी है और यहां पर टेलीनॉर ने अपने 36155213 सब्सक्राइबर रिलीज़ किये हैं।लेकिन एयरटेल ने उससे कम ही सब्सक्राइबर ऐड हुये हैं।अब बात करे आइडिया की तो मई में कुल 2531446 सब्सक्राइबर आइडिया को छोड़ चुके हैं। वहीं वोडाफोन में 434820 सब्सक्राइबर ऐड हुए हैं।अगर हम जिओ की बात करे तो इस महीने में जिओ में 9350571 सब्सक्राइबर ऐड हुये हैं।अगर हम bsnl की बात करे तो 487870 सब्सक्राइबर ऐड हुए हैं। और MTNL में 10023 सब्सक्राइबर ऐड हुए हैं।

दोस्तों अगर ये न्यूज़ आपको अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और कमेंट करें और बेल आइकन को सब्सक्राइब करना ना भूलें।धन्यवाद दोस्तों।


Post a Comment

Previous Post Next Post