टेक्नोलॉजी की दुनिया मे हर रोज नए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं।स्मार्टफोन की दुनिया में xiaomi ने अपनी एक अलग जगह बना ली है।xiaomi अब अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। xiaomi का Mi A2 काफी सफल स्मार्टफोन रहा है जो कि इंडिया में काफ़ी बिका है। इसलिए xiaomi अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi Mi A2 लांच करने जा रहा है। जो कि एक बेहतरीन स्मार्टफोन है।
specifications
इस फोन में 5.99 इंच की hd डिस्प्ले दी गई है।अगर इस फोन के प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें 2.2 GHz octa-core snapdragon 660 प्रोसेसर दिया गया है।इस फोन में 20MP का डुअल रियर कैमरा और 20MP बैक कैमरा hd फ्लैस के साथ मिल रहे हैं।इस फोन में1 1080×2160 पिक्सेल का रेगुलेशन दिया गया है।इस स्मार्टफोन में 4GB रैम 64GB स्टोरेज के साथ दिया गया है। ये स्मार्टफोन 8.1 Oreo पर काम करता है। इस फोन में 3010 mAh की नॉन रिमोवल बैटरी दी गई है। इस फोन को आप black, blue,Rad,Gold,Rose gold इन कलर्स में ले सकते हैं।
Key specs
Connectivity
◆ इस फोन में 802.11 a/b/g/n स्टैंडर्ड wi-fi दिया गया है।
◆ इसमें ब्लूटूथ दिया गया है।
◆ इस फोन में NFC दिया गया है।
◆ इस फोन में आपको हैडफ़ोन नही मिलेगें।
Sensors
◆ इस फोन में proximity sensor मिलेगा। ◆ इस फोन में Acceselerometer sensor मिलेगा। ◆ इस फोन में Ambiente light sensor मिलेगा। ◆ इस फोन में Gyroscope sensor मिलेगा।
Launch date & Price
दोस्तों ये स्मार्टफोन 24 जुलाई 2018 को स्पेन में ग्लोबल लॉन्च होने जा रहा है और इस फोन का प्राइस इंडिया में ₹17000 से ₹20000 तक हो सकता है।ये स्मार्टफोन तीन वेरियंट में लॉन्च किया जा रहा है।
नोट: दोस्तों अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और कॉमेंट करें।और हमारी लेटेस्ट पोस्ट के लिए बेल आइकॉन को सब्सक्राइब करना ना भूलें।धन्यवाद।।