Realms 5 Specifications
Realme 5 Specifications
Realme 5 Specifications

Realme 5 इंडिया 27 अगस्त को लांच किया जायेगा दोस्तों आज हम realme 5 के स्पेसिफिकेशन की बात करने बाले है जो कि realme का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन है।

realme 5 डिस्प्ले

 realme 5 की स्पेसिफिकेशनमें सबसे पहले डिस्प्ले की बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच (16.51 सेमी) की डिस्प्ले 720×1600 पिक्सल के साथ दी जा रही है जिसकी पिक्सल डेन्सिटी 270 पीपीआई है इसमे आपको आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले जो की कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास वी3 के साथ दी जा रही है।

 realme 5 प्रॉसेसर

इस स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रॉसेसर दिया जा रहा है जो कि काफी अच्छा परफॉर्मेंस देता है इसमें आपको आठ कोर(2 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, कोरयो 260 + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, कोरयो 260)
दिये गये है जो की 64 बिट पर काम करते हैं इस स्मार्टफोन में आपको 9.0 pie virsion दिया जा रहा है।

Realme 5 स्टोरेज

यह स्मार्टफोन आपको तीन वेरिएंट 3 gb रैम के साथ 32 gb स्टोरेज, 4 gb रैम के साथ 64 gb स्टोरेज और 4gb रैम के साथ 128 gb इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है जिसे आप माइक्रो sd कार्ड के द्वारा 256GB तक बड़ा सकते है

Realme 5 कैमरा


इस Smartphone  में आपको 12 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है जिसमें आपको f/1.8 aperture, 5P lens, PDAF, 10x digital zoom, AI HDRAI beauty, Chrome boost, Super nightscape, Filter mode, Panorama mode, Expert mode, Time-Lapse mode जैसे फ़ीचर दिये जा रहे हैं इसमें आपको 8MP wide-angle camera दिया जा रहा है इसमें आपको 119°±1.5° angle f/2.25 aperture दिया जा रहा है जो की 5P lens, Support super nightscape के साथ मिलता है।
Realme 5 Specifications
Realme 5 Specifications
Realme 5 में आपको तीन कैमरे दिये गये हैं जिनमें से एक 13MP फ्रंट कैमरा 5p लेंस HDR के साथ मिलता है
इसमे आपको 2MP portrait camera Six portrait styles के साथ और 2MP macro camera 4cm shooting distance के साथ दिया गया है जिसमें आप 4k रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Realme 5 बैटरी

 इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh ली-आयन
 10W charging power (5V, 2A inbox) के साथ दी जा रही है।

 Realme 5 कनेक्टिविटी


 Realme 5 दो 4g नैनो सिम सपोर्ट करता है इसमें wi-fi 802.11, ac/b/g/n दिया गया है, इसमे मोबाइल हॉटस्पॉट दिया गया है, इसमें ब्लूटूथ 5.0दिया गया है।इसमे यूएसबी चार्जिंग के लिये माइक्रोयूएसबी 2.0 दिया गया है।
 इस smartphone में आपको fm रेडियो ,3.5 मिमी का ऑडियो जैक का लाऊड स्पीकर दिया जा रहा है।

 Realme 5 सेंसर

  • फिंगरप्रिंट सेंसर
  • लाइट सेंसर
  • प्रोक्सिमिटी सेंसर
  • एक्सेलेरोमीटर सेंसर
  • जायरोस्कोप सेंसर

Realme 5 Price In India

Realme 5 की कीमत इंडिया में
  •   3gb+32gb       ---        ₹9999
  •   4gb+64gb       ---        ₹10999
  •   4gb+128gb     ---        ₹11999

   ◆◆ Also Read ◆◆

Post a Comment

Previous Post Next Post