Realme C2 

Realms c2 Display

अगर हम बात करे realme c2 की डिस्प्ले की तो इस फोन में आपको 15.5कम(6.1इंच) की फुल hd डिस्प्ले दी गई है जो की hd+1560 by 720 pixels में corning class में दी गई है।

Realme C2 Proseser

इस स्मार्टफोन में आपको MeediaTek Helio P22 octacore प्रोसेसर मिलेगा जो की 2.0 फ्रिकुवेंसी पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन में 12 नम CPU टेक्नोलॉजी मिलेगी। इस स्मार्टफोन में पाई एंड्रॉयड virsion 9 मिलेगा।

Realme C2 Camera




Realme c2 में आपको डुअल रिअर कैमरा जो की 13MP+5MP के दिये गये हैं जबकि इसमें 5MP का एक सेल्फी कैमरा दिया गया है जो की 5p लेंस के साथ दिये गये हैं जिनकी pic क्वालिटी काफी अच्छी है ।

Realme C2 Storege AND Price
Realme c2

यह स्मार्टफोन आपको 2GB और 3GB RAM के दो बेरियंट के साथ मिलेगा 2GB RAM के साथ आपको 16 GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा जिसे आप 256GB तक बढ़ा सकते हैं जो की आपको ₹5999 में मिलेगा तथा 3 GB RAM के साथ 32 GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा जो की आपको ₹6999 में REALME.COM और फ्लिपकार्ट पर मिल जाएगा।

Realme C2 Features


इस स्मार्टफोनमें आपको फोन अनलॉक के लिए face unlock feature दिया गया है, साथ ही इसमे डुअल ऐप्प,ऐप्प एन्क्रिप्शन जैसे फ़ीचर दिये गये हैं ।
इस स्मार्टफोनमें आपको m-sensor, light sensor, proximity sensor, gravity sensor, acceleration sensor, OTG जैसे काफी सेंसर       दिये  गये हैं।

Realme C2 Connectivity




इसमे आपको डुअल नैनो सिम कार्ड और माइक्रो SD expention मिलता है।इसमें आपको डुअल VOLTE की सुविधा मिलतीहै। इसमे 2.4G wifi ,4.2 ब्लूएटूथ, GPS/A-GPS/GNOLASS , micro usb और 3.5 मम audio jack मिलता है।

Realme C2 Battery

Realme c2 में आपको 4000 mah की बैटरी दी गयी है जो की काफी अच्छा स्टैंडबाई टाइम देती है और आप लगभग 7 से 9 घण्टे ऑनलाइन वीडियो भी play कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post