वॉट्सऐप पर मोदी सरकार सख्त,अब लगेगी फेक न्यूज पर लगाम
|
Whatsapp |
वॉट्सऐप पर मोदी सरकार सख्त, फेक न्यूज़ पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार ने उठाया कदम इसी के चलते मोदी सरकार ने व्हाट्सएप पर चल रहे फेक मेसीजी पर एक कड़ा कदम उठाया है जिससे कि व्हाट्सएप पर कई प्रकार के फेक मैसेज को फैलाया न जा सके। मोदी सरकार ने whatsaap पर चल रहे फेक मैसेज बनाने बाले तथा फेक मैसेज कौन बनाता है।
व्हाट्सएप प्रमुख से मीटिंग
उन्हें ट्रेक करने के लिये व्हाट्सएप से अपनी टेक्नोलॉजी में और अधिक सुधार करने के लिए कहा गया है।
IT मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने व्हाट्सएप प्रमुख डेनियल से बात की और व्हाट्सएप पर चल रहे फेक मैसेज को रोकने के बारे में बात की और यह भी कहा यदि व्हाट्सएप चल रहे फेक मैसेज को नही रोकता तो व्हाट्सएप को भी फेक न्यूज़ फैलाने का दोसी माना जायेगा।
ऑरिजनल शोर्स का पता लगाना
हमारे IT मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि व्हाट्सएप पर चल रहे फेक मैसेज के ऑरिजनल शोर्स का पता लगाना आसान है व्हाट्सएप के पास फेक मैसेज फैलाने बाले का पता लगाने के लिये एक मैकेनिज़्म होना चाहिए और फेक मैसेज फैलाने वाले के बारे में पता लगाना कोई रॉकेट साइंस जैसा मुश्किल नही है।
व्हाट्सएप ने इस पर भरोसा दिलाया
व्हाट्सएप ने इस फेक मैसेज पर भारत सरकार को भरोसा दिलाया है कि वे अभी उसी पर काम कर रहे हैं और बहुत ही जल्दी वे चल रहे फेक मैसेजो पर रोक लगाएगे।
व्हाट्सएप अधिकारी ने बताया है कि वे अभी एक भारतीय टीम बना रहे हैं जिससे उन्हें व्हाट्सएप पर चल रहे फेक मैसेज फैलने के कारण और भी अच्छी तरह से पता चलेगे जिससे उन्हें फेक मैसेजो को रोकने में काफी हेल्प मिलेगी।
दोस्तों आपको ये जिओ मानसून ऑफर कैसा लगा हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें।और अगर आपको ये न्यूज अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और बेल आइकन को सब्सक्राइब करना ना भूलें।धन्यवाद दोस्तों।।