Sony के तीन स्मार्टफोन हुए सस्ते। कीमत में ₹10000 तक की कटौती

Image
खास बातें:
● Xperia XZs की कीमत में सबसे बड़ी कटौती
● Sony Xperia R1 की कीमत में 1000₹ की कटौती
● अब इसे 10990₹ की बजाय 9990₹ में बेचा जाएगा
● Sony Xperia L2 की कीमत1 14990₹ होगी।
Image

Sony मोबाइलस कम्पनी ने शुक्रवार को अपने तीन स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया है।सोनी मोबाईलस कम्पनी की तरफ से सोनी Xperia Xzs में भारी कटौती कर इसकी कीमत ₹29990 तय की है पहले इसकी कीमत ₹39990 थी।
सोनी ने अपने दूसरे स्मार्टफोन sony Xperia R1में ₹1000 की  कटौती करने के बाद नया प्राइस ₹9990 रखी है पहले इस स्मार्टफोन की कीमत ₹10990 थी।
सोनी ने अपने तीसरे स्मार्टफोन Sony Xperia LE में ₹5000 की कटौती करने के बाद इसका नया प्राइस ₹14990 रखा है वही पहले इस स्मार्टफोन की कीमत ₹19990 थी।
दोस्तों ये है सोनी के इन तीन स्मार्टफोन के नए प्राइस जो कि सोनी सेंटर अमेज़ॉन फ्लिपकार्ट जैसे नामी और बड़े स्टोर पर मिलेगें।
Image

Sony Xperia XZs

ये स्मार्टफोन पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था जिसमे 4Gb रैम 64 Gb स्टोरेज के साथ दी गई है।इसमें 19MP का रियर कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। यह स्मार्टफोन cualdcom snapdragon 820 एंड्रेनो510 gpu पर काम करता है।

Sony Xperiya R1

इसे बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था जिसमें 5इंच का डिस्प्ले है इस स्मार्टफोन में 2gb रैम 16gb स्टोरेज के साथ दी गई है।ये स्मार्टफोन कुआलकॉम स्नैपड्रैगन430 प्रॉसेसर पर काम करता है।

Sony Xperiya L2

इस फोन की बात करे तो यह एक मिड रेंज फोन है जिसे भारत मे फरबरी में लॉन्च किया गया था इस फोन में 3gb रैम 32gb स्टोरेज के साथ दी गई है। इस फोन में 13 MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

दोस्तों ये ऑफर अगर आपको अच्छे लगे हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और बेल आइकॉन को सब्सक्राइब करना न बोलें।धन्यवाद दोस्तों।

Post a Comment

Previous Post Next Post