Jio phone 2 लॉन्च।इसकी कीमत है ₹2999
दोस्तों जिओ फोन 2 लॉन्च हो चुका है जी हाँ दोस्तों रिलाएंस कम्पनी को 41 साल पोरे होने की खुशी में सालाना बैठक में चेअरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि अब जिओ फोन का अपग्रेड वर्जन जिओ फोन 2 लॉन्च कर दिया गया है जो फीचर्स जिओ फोन में नहीं मिल पा रहे थे बो अब जिओ फोन 2 में आप बड़ी आसानी से यूज कर पायेंगे।
फीचर्स:
इसमे आपको OWERTY keypad and 4 way Nav key कीबोर्ड मिलेगा। इस फोन में आपको दो सिम स्लॉट दिए जायेंगे।इसमे 2000 mAH की बैटरी दी जायेगी।अगर कैमरे की बात करें तो इसमें 2MP बैक कैमरा तथा VGA फ्रंट कैमरा दिया गया है।इसमें 512 MB की रैम 4 GB स्टोरेज के साथ में दी गई है।जिसे 128 GB तक बड़ाया जा सकता है। इसमे म्यूजिक के लिए लाउड मोनो स्पीकर दिया गया है।इस फोन का os KAI os है।इसमें Volte सपोर्ट तथा Vowifi सपोर्ट भी दिया गया है।