Apple iPhone 6
हेलो दोस्तों अगर आप iPhone के दीबाने हैं और iphone खरीदना चाहते हैं तो ये पोस्ट जरूर पढ़ें। हम यहां आज आपको बताने बाले हैं iPhone 6 के बारे में तो चलिए देखते है iphone 6 की स्पेसिफिकेशन, फीचर, और प्राइस की पूरी जानकारी।
iPhone 6 specifications
iPhone 6 display
इसकी डिस्प्ले 4.7 इंच (11.93cm) की दी गई है और इसका रेगुलेशन 750×1334 पिक्सेल का है इसमें LED-backlit ips LCD स्क्रीन दी गई है।
iPhone 6 Connectivity
इसमें Wi-Fi,Usb ,NFC, Bluetooth, headphones,gps,4g ,3g और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।
iPhone 6 battery
इस फोन में 1810 नॉन रिमोबल ली-पॉलिमर बैटरी है ,जिसका टॉकटाइम 14 hour और स्टैण्डबाई टाइम 250 hour है।
iPhone 6 camera
iPhone 6 का रियर कैमरा 8 MP फ्लैस के साथ है और फ्रंट कैमरा 1.2 MP है,रियर कैमरा वीडियो रेगुलेशन 1080 है।
iPhone 6 Sensors
इस फोन में Compass, Magnetometer, Proximity Sensor, Ambient, Light Sensor, Gyroscope Barometer और Fingerprint Sensor दिये गए हैं।
इस फोन की वारंटी एक साल की दी जा रही है।
iPhone 6 price
इस फोन की कीमत iPhone 7 से काफी हद तक कम है इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर ₹23975 और gadget 360 पर ₹23100 है।
हेलो दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताये।अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और बेल आइकन को सब्सक्राइब करना ना भूलें।धन्यवाद दोस्तों।