Realme Narzo 10 Specifications
Realme Narzo 10
Realme Narzo 10

दोस्तों आज हम realme के एक और स्मार्टफोन के बारे में बताने बाले हैं जो कि आपको मिड रेंज प्राइस में काफी अच्छा स्मार्टफोन होने बाला है, आज हम realme के Narzo 10 के बारे में बात करेंगे। आज हम इसके कैमरों, प्रोसेसर, स्टोरेज, बैटरी, डिस्प्ले आदि की पूरी जानकारी दी है तो आर्टिकल को पूरा पड़े और हमे कमेंट में जरूर बताये की आपको realme Narzo 10 कैसा लगा।

Realme Narzo 10 Display

 Realme Narzo 10 में आपको 16.5cm (6.5”) Mini-drop Fullscreen डिस्प्ले दी गयी है जो की 1600x720 HD+ Resolution पर काम करती है। इस स्मार्टफोन में आपको Corning Gorilla Glass 3 दिया गया है जो की काफी अच्छे से स्क्रीन की सुरक्षा करता है।

Realme Narzo 10 Camera 

Reame Narzo 10 के कैमरों की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 48MP AI Quad rear Camera दिया गया है जो की बहुत ही अच्छी क्वालिटी इमेज क्लिक करता है। इस स्मार्टफोन में 48MP के primary कैमरे के साथ 8MP Ultra wide-angle lens दिया गया है साथ ही इसमें 2MP का Portrait lens और 2MP का Macro lens दिया गया है। इसमें आप 1080P/30fps video recording और 720P/30fps video recording कर सकते हैं, Realme Narzo 10 में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Realme Narzo 10 Prosesser


 Realme Narzo 10 में आपको MediaTek Helio G80 Octa-core प्रोसेसर दिया गया है जो की 2GHz की   frequency पर काम करता है इसमे Mali-G52 GPU दिया गया है जो की फोन की परफॉर्मेन्स को स्मूथ बनाता है साथ ही यह Latest Android version Android 10 पर काम करता है।

Realme Narzo 10 Storage

 Realme Narzo 10  में आपको 4GB RAM दी गई है इसके साथ इस स्मार्टफोन 128GB का इंटरनल  स्टोरज दिया गया है जो की स्टोरज के लिए काफी अच्छा स्मार्टफोन है।

● Best camera phone under 20000 in india

Realme Narzo 10 Sensser

Magnetic induction sensor
Light sensor
Proximity sensor
Gyro-meter
Acceleration sensor

Realme Narzo 10 Battery


 Realme Narzo 10 में आपको 39-day Standby time के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है। जिसके चार्जिंग के लिए 18W का Quick Charger USB Type-C का चार्जर दिया गया है।

Realme Narzo 10 Price

 Realme Narzo 10 की इंडिया में कीमत ₹11999 है जो की flipkart पर आप 4 अगस्त को 12:00 बजे फ्लैस सेल स्टार्ट होने बाला है वहां जाकर आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है।

Buy now - Click here

visit here
Realme Narzo 10 more information

Post a Comment

Previous Post Next Post