Realme C12 launch in India Specifications|Price
Realme C12 को भारत में लॉच कर दिया गया है आपको बात दे की realme c12 और c15 realme स्मार्टफोन के लैटेस्ट लांच हैं जो की अभी भारत में लांच किये गए है realme ने Realme c12 को 14 अगस्त 2020 को लांच किया गया था जो की आपको कुछ दिनों के बाद amazon , flipkart पर available हो जाएगा।Realme C12 Display
Realme C12 Smartphone में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका resolution 720x1600 pixels का है जिसमें प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।Realme C12 Camera
इस स्मार्टफोन में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 2MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा तथा 2MP का माइक्रो कैमरा रियर फ्लॉस के साथ दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।Prosesor And Sensor
इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमे आपको MediaTek Helio G35 octa core प्रोसेसर दिया गया है जो की Realme ui android 10 पर काम करता है। Realme C12 में आपको face Unlauck sensor के साथ fingerprint sensor दिया गया है।Realme C12 |
More Sensor
● Compass/ Magnetometer sensor● Proximity sensor
● Accelerometer Sensor
● Ambient light sensor