Realme 6 Pro Specifications
Realme 6 pro
Realme 6 pro

फ्रेंड्स अगर हम बात करे realme स्मार्टफोन की तो आप सभी को पता है की realme अभी india का सबसे बड़ा स्मार्टफोन बिक्रेता ब्राड बना हुआ है पिछले साल से अब तक realme ने सबसे अधिक स्मार्टफोन सैल किये है।
अब realme एक और नया स्मार्टफोन Realme 6 Pro लेकर आ गया है और स्मार्ट फोन की दुनिया में अलग ही जगह बनाने बाला है।

Realme 6 Pro Camera

 दोस्तों अगर हम Realme 6 Pro की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमे आपको काफी अच्छी कैमरा क्वालिटी मिलती है और बड़े altra zoom कैमरे मिलते हैं। Realme 6 Pro के कैमरों की बात करे तो इसमे 64MP का Main camera 20x zoom के साथ मिलता है और 12MP का long focus camera हाई रेजुलूशन के साथ मिलता है। जिसके साथ इसमे 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है जो कैमरे की quality को काफी हद तक इम्प्रूव कर देता है। इसके साथ इसमें 2MP का माइक्रो लेंस कैमरा भी मिलता है।
इस स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरों की बात करे तो इसमे 16MP Indisplay सेल्फी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।

Realme 6 Pro Photography
Realme 6 Pro

Realme 6 Pro के कैमरा function की बात करे तो इसमे Super Nightscape, Panorama, Expert Mode, Portrait Mode, Time-lapse, filter, Photography, HDR, Ultra Wide, Ultra Macro, AI Scene Recognition, AI Beauty, Filter, Chroma Boost, HDR Slow motion जैसे function दिये गये हैं।

Realme 6 Pro Processor

Realme 6 Pro के Processor की बात करें तो इसमे Qualcomm Snapdragon 720G Octa-core प्रोसेसर दिया गया है जो की 2.3 GHz की frequency पर काम करता है। इसमे Secondry clock speed 1.8GHz की दी गई है। इस स्मार्टफोन में realme UI दिया गया है जो की Android 10 पर काम करता है।

Realme 6 Pro Storage

Realme 6 Pro Smartphone में आपको 6GB RAM दी गई है और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे आप SD कार्ड के जरिए 256 GB तक बड़ा सकते हैं।

Realme 6 Pro Display

Realme 6 Pro में 16.76cm (6.6”) Fullscreen FHD+ डिस्प्ले दी गयी है जिसका Resolution:2400x1080 है जिसका Screen-to-body ratio 20:9 का है जिसपर Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है।

Realme 6 Pro Battery

इस स्मार्टफोन में आपको 4300mAh की बैटरी दी गई है जिसको चार्ज करने के लिए 30W flash Charger दिया गया है जो की 5V/6A पर चार्जिंग करता है , इसमें आपको  USB Type-C port दिया गया है।

Realme 6 Pro Sensor

Magnetic induction sensor
Light sensor
Proximity sensor
Gyro-meter
Acceleration sensor

Realme 6 Pro Price

Realme 6 Pro Smartphone की कीमत ₹17999 है जिसे आप flipkart या फिर realme.com से खरीद सकते हैं।

Buy on Amazon - Click here

  ◆ Also Read ◆

Infinix hot 9 pro
Realme Narzo 10

1 Comments

Previous Post Next Post