Top 3 upcoming smartphone in June 2018

इस जून 2018 में काफी सारे स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं।जिनमें से टॉप 3 स्मार्टफोन इस प्रकार है।

Smartphone no.1
Xiaomi Radmi y2


दोस्तों टॉप 3 में जो पहला स्मार्टफोन है बो है साओमी का रेडमी y2 जो 7 जून को लांच होने बाला है जिसे रेडमी s2 भी कहा जा रहा था ये फोन रेडमी y1 का सक्सेसर है।
इस फोन को 7 जून से अमेज़ॉन से खरीद जा सकता है।
Radmi y2 की खूबियां
रेडमी y2 की बात करे तो इसमें 16mp और 5mp के रियर और बैक कैमरा होंगे जो कि काफी  अच्छी फोटो ले सकते है   इस फोन में18:5  डिस्प्ले दी गई है इस फोन के दो बेरििओंत 3/32 gb  और 4/64 g b के साथ में लांच होगा।

Smartphone no.2
Xiaomi mi8

दोस्तो टॉप3 में दूसरे नम्बर पर जो स्मार्टफोन है बो भी xiaomi की तरफ से आ रहा है।जिसका नाम है xiaomi mi8।इसकी बात करे तो ये स्मार्टफोन अभी चाइना में लॉन्च होने जा रहा है।जो बहुत ही जल्द इंडिया में भी आ जायेगा।
Xiaomi mi8 की खूबिया
अगर बात करें इसकी खूबियों की तो इसमें 6 gb की रैम 64/128/256gb की स्टोरेज में मिलेगा। इसमे os कीबात करे तो 8.1ओरियो मिलेगा और कालकोम sdm845 स्नैपड्रैगन 845मिलेगा।ओकताकोर cpu के साथ 2.8 ghz adreno 630।
इसमे कैमरे की बात करे तो primary कैमरा 12 mp और secondary कैमरा 20 mp का मिलेगा। और इसमें wlan, blootooth,gsm मिलेगा।
बैटरी की बात करे तो li-po3400 mah बैटरी मिलेगी।

Smartphone no.3
Lenovo z5


हम अपने स्मार्टफोन नम्बर3 की बात करे तो बो है lenovo की तरफ से जी हाँ दोस्तो lenovo z5।अगर बात करे इस स्मार्टफोन की तो ये स्मार्टफोन अभी चाइना में लॉन्च हो रहा है और जून में ही इंडिया आ सकता है।
Kenobi z5 की खूबियां
अगर हम बात करे lenovo z5 की खूबियो की तो इसमें Qualcamm® snapdragon 800 2.2 GHz Quad core प्रोसेसर दिया गया है। android 4.3 jelly bean दिया गया है जो कि बहुत कम है।अगर हम बैटरी कि बात करे तो li-po3000 MAh दी गयी है।इसमे रियर कैमरा 13 mp का फ्लैस के साथ तथा सेल्फी कैमरा 5 mp का दिया गया है।इसमें स्टोरेज के लिए 2gb रैम के साथ 16gb इंटरनल दी गई है।इसमें 5.5 इंच का फुल hd डिस्प्ले 1920×1080 रेब्युलुसन के साथ दिया गया है।
तो ये थे जून 2018 में लांच होने बाले टॉप 3 स्मार्टफोन अगर ये स्मार्टफोन आपको पसंद आये हो तो इन्हें ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिएऔर कॉमेंट कीजिए कि ये स्मार्टफोन आपको कैसे लगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post