ख़ास बातें
- हुवावे वाई5 प्राइम (2018) कंपनी की वेबसाइट पर किया गया लिस्ट
- Huawei Y5 Prime (2018) में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है
- एंड्रॉइड बर्जन 8.1 के साथ
हम बात कर रहे हैं हुवावे वाई5 प्राइम (2018) की। दरअसल, यह स्मार्टफोन हुवावे की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है जो इशारा है कि इससे जल्द ही पर्दा उठाया जाएगा। हुवावे y5 prime के स्पेसिफिकेशन तो सार्बजनिक हो गये है मगर अभी इसकी कीमत महि बतायी गयी हैइस हैंडसेट के फीचर हाल ही में लॉन्च किए गएHonor Play 7 से काफी मेल खाते हैं। हुवावे के सब ब्रांड ने चीन में हॉनर प्ले 7 को 599 चीनी युआन (करीब 6,400 रुपये) में लॉन्च किया था। ऐसे में हम हुवावे वाई5 प्राइम की कीमत इसी के आसपास होने की उम्मीद कर सकते हैं।