पतंजलि सिम bsnl के साथ।
खास बातें:
◆बाबा रामदेव का मशहूर ब्रांड पतंजलि अब टेलीकॉम सेक्टर में आने जा रहा है।
◆टेलीकॉम सेक्टर मे पतंजलि bsnl के साथ मिलकर 4g सर्विस देने के लिए ऑफिसियल घोषणा कर दी गयी है

पतंजलि सिम ऑफर

पतंजलि ₹144 के प्लान में 2gb डेटा और बहुत कुछ देने बाला है जिसकी पूरी जानकारी आगे दी जाएगी।
एक ईवेंट के दौरान बाबा रामदेव ने अपनी कंपनी पतंजलि की पार्टनरशिप bsnl के साथ करने की घोषणा कर दी है।
जिसके अंतर्गत 144₹ के प्लान के साथ 2gb डेटा,अनलिमिटेड वॉइस(दिल्ली और मुंबई को छोड़कर) 100sms तीस दिन की बैलिडिटी के साथ।इसका फायदा तीन प्रकार से उठाया जा सकता है। 792₹में 180 दिन और 1584₹ में 360 दिनों की बैलिडिटी के साथ दिया जायेगा।

दोस्तों ये सिम कार्ड सिर्फ उन लोगों के लिए आने जा रहे है जो लोग पतंजलि कम्पनी में काम करते है।ये घोषणा स्वदेशी कम्पनी को बढ़ावा देने के लिए की गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post